नैनीताल। नगर के मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 134 परिवारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।जिसके चलते लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों से अपने घरों को खाली करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।वही मंगलवार को ऊर्जा निगम व जल संस्थान ने बिजली व पानी के कनेक्शन भी काट दिए थे।जिसके बाद बुधवार शाम को प्रशासन व पुलिस की टीम क्षेत्र में मुनादी करने पहुंची और लोगों से कहा कि नोटिस के हिसाब से बुधवार तक जगह खाली करने का समय दिया गया था अब गुरुवार तक सभी को स्वयं अपने घरों को खाली करने होंगे, जिसके बाद शुक्रवार से प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर देगा। एसडीएम राहुल साह ने बतया की मेट्रोपोल के 134 परिवारों को स्वयं घरों को खाली करने की अवधि बुधवार को पूरी हो चुकी है ऐसे में अब एक दिन और गुरुवार तक का समय लोगो को दिया गया है। अन्यथा शुक्रवार से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।आगे पढ़ें……..
कनेक्शन कटे जाने के बाद मंगलवार रात लोगो को अंधेरे में काटनी पड़ी तो बुधवार को पानी के लिए भी लोग इधर-उधर भागते नजर आए।वही दिनभर क्षेत्र में लोगो का जमावड़ा लगा रहा।तो देर शाम सैकङो की संख्या में स्थानीय निवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल गांधी पार्क तक मौन जलूस निकला गया।कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि बरसात का मौसम है। ऐसे में मानवता के नाते लोगो को कम से कम बरसात खत्म होने तक समय दिया जाना चाहिए साथ ही इनके लिए विस्थापन की व्यवस्था भी करनी चाहिए।कहा कि क्षेत्र के सभी लोग कानून का पालन कर रहे है।वही इन दिनों स्कूली बच्चो की परीक्षाएं भी चल रही है ऐसे में बिजली व पानी का कनेक्शन काट देने से बच्चो को पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है।इस दौरान मुकेश जोशी मंटू,कुंदन बिष्ट,हिमांशु पांडे, कमलेश तिवारी,त्रिभुवन फ़र्त्याल,राजेन्द्र ब्यास,कैलाश अधिकारी,बंटू आर्य,जुनैद आदि लोग मौजूद रहे।आगे पढ़ें…...
समाजवादी पार्टी के मतीन मतीन सिद्दीकी ने बुधवार को नैनीताल में लोगो को बरसात तक का समय दिए जाने की मांग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर मेट्रोपोल क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।स्थानीय निवासी अब्दुल रशीद ने बताया कि 2006 से 2010 वे लोग राजा साहब महमूदाबाद को किराया देते थे।ऐसे में अब चाहे तो वे सरकार को भी किराया देने को राजी है।कहा कि उस समय 91 परिवार क्षेत्र में निवास करते थे और परिवारों की संख्या बढ़ने से अब 134 पहूंच गयी है, ये सब उन्ही परिवारों के है।ऐसे में एक साथ इतने परिवारों को जगह खाली करने के नोटिस दिये गए है।वे कानून का सम्मान करते है।लेकिन अगर हटाना ही है तो कम से पहले तो हमे बरसात तक का समय दिया जाना चाहिए,और भविष्य में हम लोगो की विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए।