भीमताल। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है, वही भीमताल विधानसभा सीट से भी भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी यूकेडी सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने स्तर से घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वही भाजपा उम्मीदवार पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने भी भीमताल विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की है, जिसको लेकर आज उन्होंने भीमताल में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है, हालांकि राम सिंह कैड़ा के भाजपा में आने के बाद मनोज साह को टिकट मिलने की संभावनाएं काफी कम हो चुकी हैं। लेकिन भीमताल में चुनावी कार्यलय खोलने का मतलब कही वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी तो नही कर रहे है। कयास इसलिए भी लगाए जा रहे है क्योंकि भीमताल में ही भाजपा के दूसरे उम्मीदवार राम सिंह कैड़ा द्वारा भी चुनावी कार्यालय खोल दिया है।
बता दें की रामपुर खेड़ा का भाजपा में शामिल होने के बाद बीते पांच सालों से टिकट की आस लगाए बैठे पूर्व काबीना मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट और पूर्व मंडी समिति मनोज साह को टिकट मिलने की संभावनाएं काफी कम हो चुकी थी, जिसके बाद पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा,धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने भी टिकट की दावेदारी कर रखी है। अब ऐसे में अगर भाजपा कैड़ा को टिकट देती है,और मनोज साह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा व कैड़ा दोनों को मनोज साह के साथ साथ गोविंद बिष्ट,मुकेश बोरा व आशा रानी की नाराजगी का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।