चुनाव

भीमताल विधानसभा:कैड़ा,भंडारी,लाखन,राहुल,सागर या साह किसके सिर सजेगा 2022 का ताज


भीमताल। अभी उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी नहीं हुई है लेकिन कुमाऊं की हॉट सीट मानी जा रही भीमताल विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
भीमताल सीट से भाजपा ने राम सिंह कैड़ा कांग्रेस ने दान सिंह भंडारी यूकेडी ने राहुल जोशी आम आदमी पार्टी ने सागर पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रामगढ़ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में डट चुके हैं।
आगामी 14 फरवरी को भीमताल विधानसभा की जनता 6 लोगों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करने जा रही है। लेकिन इस बार भीमताल से विजय पाना किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होगा जहां एक ओर भाजपा द्वारा कैड़ा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद छात्र राजनीति से भाजपा से जुड़े पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, और इसका खामियाजा कुछ हद तक भाजपा को उठाना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से हालांकि अभी तक भीतरघात का मामला नजर नहीं आ रहा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी यूकेडी तथा आम आदमी पार्टी भी सीट निकालने की पुरजोर कोशिश कर रही है, ऐसे में अभी से अनुमान लगाना काफी मुश्किल होगा कि भीमताल पर इन 6 लोगों में से कौन राज करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page