भीमताल। आखिरकार विधानसभा चुनाव बीते रोज संपन्न हो चुके हैं और भीमताल की जनता ने मुख्य रूप से 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला का फैसला कर दिया है,जनता ने किसको अपना नेता चुना है इसका फैसला आगामी 10 मार्च को होगा
भीमताल सीट से भाजपा ने राम सिंह कैड़ा कांग्रेस ने दान सिंह भंडारी यूकेडी ने राहुल जोशी आम आदमी पार्टी ने सागर पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रामगढ़ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाई है
लेकिन इस बार भीमताल से विजय पाना किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं है जहां एक ओर भाजपा द्वारा कैड़ा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद छात्र राजनीति से भाजपा से जुड़े पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा हैं, वही निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी,यूकेडी तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी सीट निकालने की पुरजोर कोशिश की है।
भीमताल विधानसभा:कैड़ा,भंडारी,लाखन,राहुल,सागर और मनोज का राजनैतिक भविष्य मतपेटियों में हुआ बंद
By
Posted on