कुमाऊँ

भीमताल विधानसभा की समस्याओं को लेकर विधायक कैड़ा ने सीएम से की मुलाकात

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा की समस्याओं को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के अनुसार रानीबाग से चंदादेवी,सलेड़ी,बोहराकुन,भीमताल,खुटानी और चांफी आदि गांवों के ग्रामीण बीते 50 सालों से अपने कब्जे की जमीन पर आवासीय भवन व दुकानें बनाकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ग्रामीणों का रोजगार का एकमात्र साधन उनकी दुकानें हैं जिससे वे वहां पर अपने परिवारों का जीवन यापन कर रहे हैं।लेकिन वन विभाग द्वारा अचानक ग्रामीणों के कब्जे की जमीन पर बनी दुकानें,मकान व कच्चे निर्माण को चिन्हित कर हटाने को कहा जा रहा हैं। जिसके चलते लोगों पर आजीविका का खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

साथ ही छिड़ाखान से अधोड़ा-मीडार, डालकन्या से ल्वाड़-डोबा गौनियारो, कालापाताल से सलियाकोट, ल्वेशाल से पोखरी-गहना,कालापातल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  फेस 3 के अंतर्गत डामरीकरण करने और काठगोदाम से हैड़ाखान-खनस्यूं व वारी से कटना आदि मोटर मार्गो की वन पर्यावरण से स्वीकृति करने की मांग की।

To Top

You cannot copy content of this page