धारी। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के थराली तोक क्वैदल के ग्रामीणों ने तीन किमी मोटर मार्ग की मांग को लेकर विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन सौपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि तीन किमी सड़क मार्ग निर्माण को लेकर वे लोग बीते 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। सब्जी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यहां के लोगो की आजीवका खेतो में होने वाली सब्जियों पर ही आधारित है।लेकिन सड़क मार्ग नही होने के चलते ग्रामीणों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी लागत लग जाती है और कई बार तो लोगों को उनकी लागत का मूल्य भी नहीं मिल पाता है। वही स्थिति तब और विकराल हो जाती है,जब गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसको तीन किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार कर सड़क मार्ग तक लाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दौरान हर कोई राजनेता सड़क मार्ग का आश्वासन देता है। लेकिन चुनाव के बाद अगले पांच वर्ष तक कोई भी राजनेता उनकी सुध नही लेता है।
ज्ञापन देने वाले सूबेदार दान सिंह बिष्ट,आन सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, जीबन सिंह बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, सोनू सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।