

















भीमताल। नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 2 शहीद मनोज नौगाई सार्वजनिक मार्ग जगह-जगह पिछले कई समय से क्षतिग्रस्त हो चुका है, मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं स्थानीय लोगों को गिरने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार नगर प्रशासन से मांग करने के उपरांत भी मार्ग की हालात नहीं सुधरी और हम हर रोज इस मार्ग से परेशान रहते हैं।
भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कहा कि शहीद मनोज नौगाई सार्वजनिक मार्ग सुयाल जरनल स्टोर से लेकर हरीश चंद्र पलड़िया के घर तक बिल्कुल जर्जर हालत में है। उंन्होने नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से पूरे मार्ग का जीर्णोद्धार कर लोगों को सुविधा देने कि मांग की है, ताकि वार्ड 2 नगर क्षेत्र सांगुड़ी गांव के साथ-साथ धरीयाल, सोन गाँव, भाकर आने-जाने वालों को भी इस दैनिय रास्ते से छुटकारा मिल सके।
मांग करने वालों में दिनेश चंद्र सांगुड़ी, चंद्र बल्लब सुयाल, बी.डी.पलड़िया, सुरेश चंद्र सांगुड़ी, विनोद नौगाई, पूर्व प्रधान जीवन पलड़िया, विनोद जोशी, हरीश पलड़िया, पवन सनवाल,भास्कर नौगाई, मनोज पलड़िया एवं हिमांशु दानी आदि मौजूद रहे।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
