कुमाऊँ

भीमताल: हैड़ाखान,पतलोट,अधोड़ा मिडार मोटर मार्ग में गड्ढे या गड्ढों में मोटर मार्ग

भीमताल। नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा के धारी,ओखलकांडा,रामगढ़ व भीमताल सहित सभी चारो ब्लॉकों में आज भी अधिकांश गांव सड़क मार्ग से वंचित हैं,जहां पर सड़क हैं भी तो वे भी टूटी-फूटी पड़ी हुई है। वही हैड़ाखान,पतलोट,अधोड़ा मिडार मोटर मार्ग भी बीते लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।

हैड़ाखान,पतलोट,अधोड़ा मिडार मोटर मार्ग में जगह जगह गड्ढे बने हुए है। जिसके चलते कई बार दुपहिया वाहन चालकों को हादसों का शिकार भी होना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की जा चुकी है,उसके बावजूद आज तक मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य नहीं हो पाया है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपने उत्पादों को इन्हीं टूटी-फूटी सड़कों के जरिए मंडियों तक पहुंचाते हैं, जिसमें उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही बरसात के दौरान स्थिति और विकराल हो जाती है,जब गड्ढों में पानी भर जाता है,तो गड्ढे दिखाई देने बंद हो जाते हैं,ऐसे में कई बार वाहन चालकों के साथ दुर्घटना हो चुकी है।वही बरसात के दौरान सड़को में आया मलवा भी नही हटाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

ओखलकांडा संयुक्त विकास संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने कहा है कि पूरे विधानसभा में जगह-जगह सड़के डामरीकरण के लिए तरस रही है जिसके चलते मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े हुए है।लेकिन इस और ना ही जनप्रतिनिधियों और ना ही संबंधित विभाग का ध्यान जा रहा है।जिससे ग्रामीणों की फजीहत झेलनी पड़ती है।

बता दे कि भीमताल विधानसभा कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यहां के अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर ही आधारित है। लेकिन टूटी-फूटी सड़कें व सड़कों के अभाव के चलते यहां के काश्तकारों को अपने उत्पादों को हल्द्वानी मंडी तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

To Top

You cannot copy content of this page