चुनाव

भीमताल:भाजपा मंडलों में चुनावी रणनीति की बैठक और भाजपा शक्तिकेंद्रों का सशक्तीकरण अभियान तेज

भीमताल। भाजपा मीडिया संयोजक राहुल जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को ओखलकांडा मण्डल के सभी कार्यकर्ता, शक्तिकेंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्षों के साथ हुई बैठक। वहीं भीमताल विधानसभा में अलग अलग शक्तिकेंद्रों की बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बैठक के मुख्य वक्ता व विधानसभा संयोजक तथा भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने तत्परता दिखाते हुए कहा कि प्रत्येक शक्तिकेंद्रों के संयोजक बूथ अध्यक्ष और उनकी टीम संगठन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों पर अभी से काम करें। और कहा यह चुनाव मोदी का है जिन्होंने देश को विश्व पटल में सबसे आगे रखने का काम किया है। और कहा कि आज भाजपा सरकार की योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हुआ है।कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक लाभार्थी के घर घर जाकर संपर्क करें।आगे पढ़ें….


बैठक में विधानसभा प्रभारी गोपाल रावत ने कार्यकर्ताओं की सूची का निरीक्षण कर उन्हें अलग अलग ज़िम्मेदारी भी दी। कार्यक्रम में सह संयोजक नितिन राणा ने वक्ता के रूप में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओखलकांडा मण्डल अध्यक्ष नरेश नयाल ने की और संचालन महामंत्री मदन सुयाल ने किया।
वहीं भीमताल आज प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा, भावना मेहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में भीमताल शक्तिकेंद्र 1 की बैठक ली और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए बहुत उत्साहित हैं। और इस बार सांसद प्रत्याशी अज्यभट्ट को भारी बहुमत से जिताने का मन प्रत्येक वोटर ने पहले से ही बना लिया है। बैठक में मुख्य रूप से शरद पांडे, सुनीता पांडे, कमलेश रावत, योगेश तिवारी, भुवन जोशी, भानू लोशाली आदि मौजूद थे।वहीं नौकुचियताल के शक्तिकेंद्र के मुख्य वक्ता मनोजभट्ट ,प्रभारी कमल जोशी तथा संयोजक महेश जोशी ने बैठक ली। बैठक में गोपाल साह, विनोद कर्नाटक, बच्ची सिंह, अनिल चनौतिया आदि लोग रहे।भीमताल के शक्तिकेंद्र 2 में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बीना आर्या, पंकज उप्रेती, गौतम मटियाली और दीवान गिरी आदि ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

To Top

You cannot copy content of this page