 
भीमताल। इको क्लब के छात्रों ने एलुमनाई एसोसिएशन के बैनर के तले ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल कैंपस में एक सप्ताह की क्लोथ्स डोनेशन एवम डिस्ट्रीब्यूशन कैंप। कैंप को ग्राफिक एरा भीमताल निदेशक प्रो एम सी लोहनी एवम प्रो आनंद वर्मा ने हरी झंडी दिखाई,
कैंप की संचालन डॉ फरहा खान ने बताया कि इको क्लब द्वारा बीते एक माह से क्लोथ्स डोनेशन शुरू किया जिसके चलते 20 कार्टन गर्म कपड़े एकत्रित किए गए।कहा कि कपड़े एकत्रित करने के पश्चात एक सप्ताह का कैंप कैंपस के अंदर शुरू किया गया है। एकत्रित किए गए कपड़ो का असहाय लोगो के बीच वितरण किया जाएगा।
कैंप में प्रमुखता से निधि जोशी,कमल जोशी एवम अन्य इको क्लब के छात्रों ने सहयोग दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									