राजनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर भीमताल भाजपा नगर मंडल की अहम बैठक:भाजपा मीडिया संयोजक राहुल जोशी

भीमताल। रविवार को भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों व विभिन्न मोर्चों की एक बैठक का आयोजन हुआ।आगे पढ़ें

भाजपा मीडिया संयोजक राहुल जोशी ने बताया कि बैठक में भीमताल विधायक व विधानसभा संयोजक राम सिंह कैड़ा, विधानसभा प्रभारी गोपाल रावत,  सहसंयोजक नितिन राणा, प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष बीना आर्य, ज़िला मंत्री योगेश रज़वार, विस्तारक गिरीश जोशी, पुष्कर मेहरा आदि लोग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता कमला आर्य और संचालन योगेश तिवारी व कमलेश रावत ने किया।इस दौरान भीमताल विधानसभा से प्रत्येक बूथ में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने एवं चुनावी युद्ध में एकतरफ़ा जीत का लक्ष्य रखा।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

विधायक ने कहा कि बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं जो कि पिछले कई दशकों से लंबित थे, जैसे नगरपालिका का गठन, किसान पेंशन तीन गुनी, जमरानी बांध आदि दर्जनों विकास कार्य माननीय मोदी जी एवं अजय भट्ट जी के द्वारा किए गये हैं।वहीं विधान सभा प्रभारी गोपाल रावत ने प्रत्येक बूथ एवं शक्तिकेंद्रों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को बूथ दुगुने वोट के अंतर से जीतने का लक्ष्य दिया।

To Top

You cannot copy content of this page