भीमताल। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है, वही भीमताल विधानसभा सीट से भी भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी यूकेडी सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने स्तर से घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वही भाजपा उम्मीदवार विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी भीमताल विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की है, जिसको लेकर आज उन्होंने भीमताल में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है। हालांकि अभी कैड़ा के नाम पर टिकट की घोषणा नही हुई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज शह ने भी भीमताल क्षेत्र में ही चुनावी कार्यालय खोल दिया हैजबकि अभी दोनों में से किसी की भी टिकट की पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगर मनोज साह को टिकट नहीं मिलता है तो क्या वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे अगर ऐसा होता है तो इसका खामियाजा भीमताल सीट पर भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।
भीमताल विधानसभा:अभी टिकट की पुष्टि नही चुनावी कार्यालय खोल दिए दो-दो उम्मीदवारों ने
By
Posted on