भीमताल। उत्तराखंड में फरवरी मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं और राजनेता अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार प्रचार में जुट चुके हैं। वही भीमताल विधानसभा बीजेपी आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय उमीदवार लोगों के बीच पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांगते हुए दिखाई दे रहे है।
वहीं भीमताल विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राम सिंह कैड़ा ने एक बार फिर से लोगों से क्षेत्र में शराबबंदी का वादा किया है। उन्होंने एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर जनता उनको अपना आशीर्वाद देती है तो पूरे विधानसभा में शराबबंदी की जाएगी।
बता दें कि 2017 में निर्दलीय मैदान में कूदे राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीण महिलाओं से शराबबंदी का वादा ही किया था जिसके चलते महिलाओं ने उनको विधानसभा तक पहुंचा दिया था। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि शराबबंदी तो हुई नहीं अपितु गांव गांव में शराब की दुकानें पहुँच गई है।उसके बाद से भीमताल विधानसभा की खासकर महिलाएं विधायक से काफी नाराज हैं और एक बार फिर से उनके द्वारा शराबबंदी का वादा 2022 में उनको फायदा पहुचायेगा या नुकसान ये मार्च में ही पता चल पाएगा।
भीमताल विधानसभा की महिलाओं से विधायक कैड़ा ने फिर किया शराबबंदी का वादा
By
Posted on