मुक्तेश्वर। भीमताल विधान सभा में वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपेक्षा से नाराज नेताओं ने खोला मोर्चा , कांग्रेस हाई कमान भीमताल विधानसभा में घोषित प्रत्याशी को लेकर पुन: विचार करने मांग।
भीमताल विधान सभा से टिकट कटने से नाराज़ पूर्व ब्लाक प्रमुख धारी कृपाल सिंह महरा व भीमताल से कांग्रेस नेता पुष्कर महरा ने अपने सैकडो़ समर्थकों के साथ पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
धारी क्षेत्र के चौरलेख में आज बुधवार को कोविड गाइलाइनों के मध्यनजर अहम बैठक आहूत की गयी जिसमें सैकडो़ समर्थकों साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख धारी कृपाल सिंह महरा व भीमताल से कांग्रेस नेता पुष्कर महरा ने कांग्रेस हाई कमान से भीमताल विधानसभा में घोषित प्रत्याशी दान सिंह भण्डारी को लेकर पुन: विचार करने मांग की है।
बैठक में मांग की गयी जो कार्यकर्ता वर्षों से भीमताल विधान सभा में वरिष्ठ व समर्पित हैं उनकी अनेखी की जा रही है।कांग्रेस पार्टी द्वारा वरिष्ठ दावेदारों की उपेक्षा करते हुये पार्टी ने उसे टिकट दिया जो पिछले विधान सभा चुनावों में भाजपा से लाकर चुनाव में उतार दिया जो 5 हजार से अधिक मतों से पराजित होकर तीसरे स्थान पर रहे ।
पत्रकार वार्ता के दौरान कृपाल महरा ने कहां – जो कांग्रेसी पच्चीस वर्षो से कांग्रेस जुडे़ है उन दावेदारों को दरकिनार कर कांग्रेस चुनाव समिति जो निर्णय मौजूदा समय में प्रत्याशियों लेकर लिये उसमें अनेक विधानसभाओं में विरोध हो रहा है । भीमताल विधानसभा में भी हमने नाराजगी जताई है।
वहीं इस बार पुन: भीमताल विधान सभा से कांग्रेस पार्टी ने दान सिंह भण्डारी टिकट दिया है जिससे दावेदारों ने कांग्रेस हाई कमान भीमताल विधानसभा में घोषित प्रत्याशी को लेकर पुन: विचार करने मांग की है।
इधर एक सवाल पर कृपाल सिंह महरा ने निर्दलीय ताल ठोकने से इन्कार नही किया है । वहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने संकेत भी दिये है ।
बता दें भीमताल विधान सभा कांग्रेस अभी तक जीत नही पायी है ऐसे में कांग्रेस में बगावत सुर उठने से भीमताल सीट हासिल करना जटिल हो सकता है । जिसे भाजपा व आप पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार कडी़ चुनौती दे रहे हैं।
इस मौके समर्थकों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख धारी कृपाल सिंह महरा व भीमताल से कांग्रेस नेता पुष्कर महरा के समर्थन में नारेबाजी भी की ।
इस दौरान खुशाल सिंह सम्भल, मोहन चन्द्र दुम्का , रघु कुमार आर्या , दीवान राम, पूरन सिंह डंगवाल, दीप चन्द्र आर्या पूर्व प्रधान , सुरेश आर्या , विरेन्द्र चन्द्र, गोपाल सिंह सम्भल, जीवन सम्भल, जीवन सिंह मेहता , हरिओम मेहता , राजेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, विक्की राणा , सुनील कुमार, नीरज बेलवाल, दीवान राम, देवेन्द्र सम्भल, हेमंत मेहता , भुवन बडौ़ला , राजू शर्मा , सुनील कुमार, बीरबल, खुशहाल सिंह, नवीन चन्द्र, दीवान राम, गोपाल मेहता , बिशन मेहता , गोपाल मेहता , सुनील आदि मंजूद रहे ।