चुनाव

भीमताल विधानसभा: दल-बदल की राजनीति से खिन्न है राज्य की जनता: यूकेडी प्रत्याशी राहुल जोशी 

उत्तराखण्ड में भाजपा, कांग्रेस में की दल-बदल राजनीति से जनता परेशान है जिससे तृतीय विकल्प के रूप में क्षेत्रीय राजनैतिक दल यूकेडी की ओर जनता आशा की किरणों से देख रही है।
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के भीमताल विधान सभा के प्रत्याशी एडवोकेट हरीश चन्द्र राहुल ने ओखलकाण्डा विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क करते हुए बताया कि जो कांग्रेस के विधायक रहे थे वो आज भाजपा के प्रत्याशी बने हुए हैं और जो भाजपा के विधायक रहे थे वो आज कांग्रेस के प्रत्याशी बने हैं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड की बदहाल स्थिति से ऐसे लोगों को कोई लेना देना नहीं है न कोई विचारधारा है और न ही राज्य की जनता से कोई लेना देना है  उनको केवल टिकट पाने का उद्देश्य है वह चाहे किसी पार्टी से मिल जाए।
एडवोकेट राहुल ने बताया कि बच्चों अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा नहीं मिल पा रही है, पहाड़ों में चिकित्सा सुविधा अच्छी नहीं, विधायक निधि में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने की कोई नेता बात नहीं करता है, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की कोई चिन्ता इनको नहीं है जो कर्मचारी ३०- ४० वर्ष तक नौकरी करते हैं , छोटे किसानों  की फसलों का जंगली जानवर नुकसान कर देते हैं , आपदा से नुकसान हो जाता है उसको बचाने का कोई लक्ष्य इन राष्ट्रीय दलों के पास नहीं है।
 उन्होंने कहा कि 21 वर्षों से भाजपा/कांग्रेस की अदला-बदली देखकर राज्य की जनता परेशान हो गयी है। एडवोकेट राहुल ने कहा भीमताल विधान सभा में पिछले दिनों में सैकड़ों लोगों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की है क्षेत्र में पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक के कार्यों से असन्तुष्ट लोग पहाड़ की पार्टी यूकेडी पर विश्वास करते जा रहे हैं। 
प्रत्याशी भीमताल विधानसभा ने कहा  भीमताल,धारी, ओखलकाण्डा, रामगढ़ चारों ब्लाकों में समान रूप से कार्य करुंगा और मुख्य दृष्टि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं महिला सशक्तिकरण पर रहेगी, शून्य प्रतिशत कमीशन पर विधायक निधि के कार्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप
To Top

You cannot copy content of this page