चुनाव

भीमताल विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने भाजपा समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप


भीमताल। भीमताल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने भाजपा समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है, भंडारी ने बताया कि वे लोग ओखलकांडा ब्लॉक के खंस्यु में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे तभी भाजपा समर्थकों द्वारा उनके समर्थकों के साथ मारपीट कर दी, इस दौरान केडी रुबाली को चोट भी पहुँची है। जिसके बाद भंडारी ने तहसीलदार से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
दान सिंह भंडारी ने बताया कि भाजपा को भीमताल में हार का डर सताने लगा है, इसीलिए उनके द्वारा ऐसी हरकत की गई है।
कौन है केडी रुबाली2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे राम सिंह कैड़ा को विधायक बनाने वालों में अहम भूमिका निभाने वाले ओखलकांडा ब्लॉक में केडी रुबाली काफी अच्छी पकड़ रखते है।
रुबाली ने कहा है कि 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने कैड़ा के बहकावे में आकर उनका समर्थन किया और ओखलकांडा की जनता ने उनको विधानसभा तक पहुँचाया लेकिन चुनाव से पूर्व किए गए वादों को वो भूल गए,उंन्होने कहा कि कैड़ा ने केवल अपने परिवार का ही विकास किया, और पूरे क्षेत्र की अनदेखी कर अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बना दिया। 
केडी ने कहा कि चुनाव के दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र की महिलाओं से वादा किया गया था, कि अगर वे चुनाव जीतते है तो रानीबाग से ऊपर शराब नही पहुँचेगी, लेकिन अब घर घर में शराब बिकने लगी है, सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है ओखलकांडा ब्लॉक में आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और जब उनको 2022 विधानसभा चुनाव के लिए हार का डर सताने लगा तो वे भाजपा में चले गए है। लेकिन भाजपा में रहकर भी उनको हार का मुंह देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार
To Top

You cannot copy content of this page