बेतालघाट: भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेतालघाट के मल्ली पाली तोक जावा में अम्बेडकर ग्रामीण उत्थान समिति बेतालघाट के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्या व विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं कार्यक्रम में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी के साथ कार्यक्रम में महिलाओं को भिटौली के रूप में साड़ियां और बुजुर्गों को शॉल और टोपियां वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक आर्य ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि बाबासाहेब ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के शोषित व वंचित वर्ग को शिक्षित व संगठित होने तथा संघर्ष का मूल मंत्र दिया। जिसका वर्तमान में समाज में क्रांतिकारी प्रभाव दिखाई दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए गए आदर्शों पर चलना चाहिए।
राज्य मंत्री गोरखा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया।
इससे पूर्व निवर्तमान विधायक संजीव आर्य ने बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में भद्रगढी में आयोजित अम्बेडकर जयन्ती समारोह में भी प्रतिभाग किया।
प्रधान शेखर दानी, आनन्द सिंह बोहरा, चम्पा बोहरा, माया बोहरा, सीमा तिवारी, सीता देवी, त्रिभुवन बधानी, के एस जलाल, तरुण कोहली आदि उपस्थित रहे।