कुमाऊँ

भीमताल खुटानी चौराहे पर शौचालय की मांग:समाजसेवी पूरन बृजवासी

भीमताल। खुटानी चौराहे पर आये दिन शौचालय न होने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही लोग कई बारचौराहे पर शौचालय की मांग कर चुके हैं। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने डॉ वर्ष पूर्व नगर प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन से खुटानी चौराहे पर शौचालय निर्माण करने कि माँग की, जिस पर क्षेत्रीय पटवारी ने जमीन का मौका मुआयना कर पर्यटन विभाग को शौचालय निर्माण हेतु जमीन देने की मौखिक तौर पर बात कही थी। लेकिन उसके बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया जिसको लेकर फिर एक बार बृजवासी ने जिला अधिकारी से खुटानी चौराहे पर तत्काल शौचालय निर्माण कि मांग की है , ताकि कुमाऊं को आने-जाने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों को शौचालय की सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग

उन्होंने तल्लीताल पार्क समीप बने शौचालय के जीर्णोद्धार और नगर के गोरखपुर चौराहा, तिकोनिया, बाई-पास, डाक बंगला मार्केट, नौकुचियाताल सड़क आदि स्थानों पर भी शौचालय निर्माण की मांग भी की है।

To Top

You cannot copy content of this page