नैनिताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आचार्य नरेंद्र हॉल में भावभीनी विदाई दी गई। शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल तारा बोरा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त खंड शिक्षाअधिकारी मोहन सिंह सयाना रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. प्रल्हाद ने की।आगे पड़े
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे हमेशा धैर्यवान और विनम्र रहकर परिश्रम के साथ जीवन की राहों में आगे बढ़े। मुख्य अतिथि तारा बोरा ने बच्चों से एक समय सारणी बनाकर बिना किसी दबाव के शांत मन से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने को प्रेरित किया। इस दौरान आचार्य नरेंद्र देव शोध संस्थान की निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्म , अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, प्रबंधक चेत सिंह बिष्ट, केदार सिंह राठौर, लक्ष्मण सिंह नेगी, हीरा सिंह भैंसोड़ा आदि ने भी शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती, डॉ. रेनू बिष्ट, मीनाक्षी बिष्ट, गीतिका नेगी, डॉ. नीलम जोशी, अवंतिका गुप्ता, पान सिंह, गोविंद सिंह बोरा, रश्मि नेगी, नेहा, महेश, नवीन पाठक, निशा, आलोक चंद्र, प्रकाश, माधव सिंह भगवान सिंह गोविंद सिंह रौतेला आदि उपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को शहीद सैनिक स्कूल में दी गई भावभीनी विदाई
By
Posted on