कुमाऊँ

भतरौजखान: दिव्यांग पहचान पत्र शिविर में 56 के बनाए गए प्रमाण पत्र

बेतालघाट: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 56 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

बुधवार को समाज कल्याण विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र यूडी आईडी कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा प्रभारी डॉ पियूष रंजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भतरौजखान डॉ विवेक पंत, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितिका, आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीप प्रकाश, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डीएस नेगी उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विवेक पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 56 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। जिसमें से आंख के 5, ent के तीन, हड्डी के 22 तथा मानसिक 24 प्रमाण पत्र बनाए गए। वहीं शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा 65 लोगों के यूडी आईडी कार्ड हेतु प्रपत्र प्राप्त किए गए। इसी के साथ शिविर में कुल 102 लोगों का चेकअप किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

इस दौरान शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी भिकियासेन राजेंद्र सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ताडीखेत नम्रता गौड़, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सल्ट रविंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विनय कुकरेती, दीपक नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव वर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

To Top

You cannot copy content of this page