भारत स्काउट्स एवं गाइडस के तत्वाधान में जनपद नैनीताल के सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलीलीकोट भीमताल में सात दिवसीय एडवांस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्काउट मास्टर तथा गाइड कैप्टन के द्वारा कैंप के तृतीय दिवस के अवसर पर पायनियरिंग के माध्यम से विभिन्न गैजेट्स बनाए गए, जिसमें सस्पेंशन ब्रिज आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त मचान स्वागत द्वार आदि भी स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के द्वारा ट्रेंड प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए।आगे पढ़ें
गुरुवार को कार्यक्रम में राज्य संगठन आयुक्त तथा लीडर ऑफ़ कोर्स वीरेंद्र सिंह बिष्ट, जिला सचिव रमेश जीना के अतिरिक्त महेंद्र सिंह सैनी,राजू गौतम, सरिता कुलियाल, पुष्पा दरमवाल, सीमा सेन, राजीव शर्मा, उमेश तिवारी जीत पाल सिंह कठायत,कमलेश सती, सरिता सामंत के अतिरिक्त जनपद के 65 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन आदि उपस्थित रहे।