राजनीति

भजापा नेता हेम आर्य ने किया तौराड और घिरोली का भ्रमण

भवाली।भाजपा नेता हेम आर्य ने शनिवार को बेतालघाट ब्लॉक के तौराड और घिरोली का भ्रमण किया। आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भ्रमण पर पहुंचे आर्य का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।वही ग्रामीणों ने उनको गांव में पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर आर्य ने सांसद निधि से पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। कहां की पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास हो रहा है और जो थोड़ी बहुत समस्याएं रह गई है उनको भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।इस दौरान सुभम कुमार, मनोज बधानी ,कपिल पंत, दिनेश जोशी,केवला नन्द, सरिता आर्य,जानकी देवी,जगत सिंह, दीपू राम,नन्द राम,दयाल चन्द्र, अम्बा राम,महेश चंद्र,हरि राम, तुलसी देवी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक
To Top

You cannot copy content of this page