क्राइम

अनजान वीडियो कॉल से सावधान:ब्लैकमेल से आहत बेतालघाट के 20 वर्षीय युवक ने किया आत्मदाह

बेतालघाट। नैनीताल जनपद बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली सेटी निवासी 20 वर्षीय युवक मोहित मनराल को कुछ समय पूर्व अंजान नम्बर से कॉल आयी और मोहित उनके जाल में फंस गया,फिर वीडियो कॉल में उसके साथ अश्लील हरकत कर उसका विडीयो बना लिया और उसको ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग करने लग गए तब मोहित बे बदनामी की डर से 11 दिसंबर को फांसी पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।आगे पढ़े पूरी कहानी

परिजनों ने बताया कि मोहित ने 11 दिसंबर को अपने परिजनों से पैसों की मांग की थी इसके बाद उसके पिता ने मोहित के अकाउंट में पैसे डाल दिए और अगले दिन देर रात हरियाणा पुलिस द्वारा उनका फोन पर मोहित के फांसी पर लटकाने की सूचना दी गई।उसके अकाउंट से करीब 50 हजार रुपये उसके द्वारा ब्लैकमेलरो को दे दिए गए थे।और जब उनकी मांग और बढ़ने लगी तो उसने आत्मदाह कर लिया। कहा कि मोहित हिसार हरियाणा में होटल मैनेजमेंट की जॉब ट्रेनिंग में था और 15 दिन बाद ट्रेनिंग खत्म होकर वह घर वापस आने वाला था। आगे देखे आज का नैनीताल का हाल

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की बेटी दीपाली ने दुबई में लहराया परचम
To Top

You cannot copy content of this page