नैनीताल। शनिवार को एक बार फिर से सरोवर नगरी में दिनभर बादल छाए रहे। जिसके चलते सुबह से ठंड काफी बढ़ चुकी थी। आगे पढ़ें
बता दे कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फवारी से शुक्रवार काफी ठंडा दिन रहा तो वही शनिवार को भी सुबह से ही कड़ाके की ठंड का के बीच वीकेंड के चलते मॉल रोड, पंत पार्क बड़ा बाजार,भोटिया मार्किट सहित हिमायल दर्शन,केप गार्डन आदि क्षेत्रों में पर्यटको की भी आवाजाही देखने को मिली वही नैनीताल की शान नैनीझील में भी सैलानियों ने नौकायन का लुत्फ उठाया।तथा पंत पार्क व भोटिया मार्किट से जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी की।आगे पढ़ें
शनिवार को पर्यटकों की आवाजाही के चलते पर्यटन पर आधारित स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली वहीं मौसम के जानकारों की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में नगर में भारी हिमपात हो सकता है,अगर ऐसा होता है तो शहर में भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है।आगे पढ़ें
मौसम विज्ञान केंद्र जीआईसी नैनीताल के अनुसार आने अगर तापमान में ऐसे ही गिरावट आती रही तो आने वाले कुछ दिनों में अत्यधिक मात्रा में बर्फवारी हो सकती है। वही शनिवार को तापमान अधिकतम 10 डिग्री तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।