नैनीताल/बेतालघाट। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले राहुल अरोरा द्वारा आपदा पीड़ितों की मदद कर शासन प्रशासन व राजनेताओं के लिए एक नजीर पेश की है। बेतालघाट बवास निवासी जसुली देवी पत्नी नंदन सिंह का घर आपदा के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था,जिसके बाद उनके पास रहने के लिए छत भी नही थी ऐसे में शासन प्रशासन व राजनेताओं द्वारा उनको आश्वासन तो बहुत दिए गए पर छत मुहैया नहीं कराई गई जिसके बाद उन्होंने अपनी इस पीड़ा को समाजसेवी राहुल अरोड़ा को बतया तो उन्होंने जसुली देवी के लिए नए सिरे से मकान का निर्माण कराया।जिसमे अब पीड़ित परिवार ने रहना शुरू कर दिया है। जिसके बाद जसुली देवी ने राहुल अरोरा का आभार ब्यक्त किया है।आगे पढ़ें……
समाजसेवी राहुल अरोरा ने बताया कि आपदा के कुछ समय बाद उनको पता चला कि बवास में एक असहाय महिला का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है तो वे मौके पर पहूंचे तो उन्होंने देखा कि महिला एक घास-फूस की झोपड़ी बनाकर रह रही है उसमें ही उसकी बच्ची व मवेशी एक साथ रह रहे है।और पूरे क्षेत्र में जंगली जानवरों का भी खतरा भी बना रहता है।तो उन्होंने मौके पर ही महिला को माकन निर्माण के लिए पचास हाजर की नगद मदद की।महिला ने पूर्व में अपनी आजीविका चलाने के लिए पैसे उधार लिए हुए थे तो वे लोग ऐसे दुख के समय में भी राहुल अरोरा द्वारा मकान निर्माण को दिए गए पैसे ले गए। ऐसे में फिर से महिला के लिए मकान बनाना मुश्किल हो गया।फिर इस बारे में जब राहुल अरोरा को पता चला तो उन्होंने दुबारा से महिला की आर्थिक मदद की और उनके घर का पूरा निर्माण कराया। आगे क्या कहा जसुली देवी ने देखे वीडियो