बेतालघाट: घिरौली में बीते सात दिनों से रिवर ड्रेनिंग के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों द्वारा रोजाना प्रदर्शन कर रिवर ड्रेनिंग को निरस्त करने की मांग की जा रही थी। वहीं सात दिन से चल रहा विरोध प्रदर्शन आखिरकार सुलझ गया।
बता दें कि बेतालघाट के घिरोली, पाली तथा घोड़िया ह्ल्सौ में वन पंचायत की भूमि में खनन को ले कर बीते 7 दिनों से तीनों ग्राम सभाओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन कर खनन पट्टे को निरस्त करने की मांग की जा रही थी।
वहीं माँग पूरी नही होने पर बुधवार सुबह से ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी व बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को वन पंचायत के नक्से दिखा कर भूमि को वन पंचायत होने का दावा किया गया, जिसमे तहसीलदार द्वारा सभी बातों को ध्यान में रख कर वन पंचायत भूमि पर आगे से कोई भी खनन कार्य स्वकृति नही होने का आश्वाशन दिया। तब जाकर मामला बमुश्किल शांत हुआ।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, तरुण कोहली, नवीन आर्य, हरीश चन्द्र, ख्याली राम, बाली राम, नवीन आर्य, हेमन्त, रवीन्द्र इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।