नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायत व्यासी में बीते तीन वर्ष से छात्रों की संख्या कम होने के कारण विद्यालय को शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया जिसके चलते भवन भी देख–रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे स्थानीय बच्चो को दूरस्थ स्कूलों में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा था।
बीते जून माह में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से बयासी के स्कूल में पठन पाठन शुरू कराने की मांग की थी। जिस पर शिक्षा अधिकारी ने जुलाई से विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन क्षतिग्रस्त भवनों अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय को दोबारा से शुरू नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद यह मामला अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा के पास पहुंचा,और उंन्होने
खण्ड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट को पंचायत घर पर विद्यालय का संचालन करने तथा शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। और बीते मंगलवार से व्यासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शुरूवात कराते हुए वहाँ पंचायत घर में संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।