बेतालघाट: बढेरी क्षेत्र में प्रस्तावित स्टोन क्रशर के मामले में जिलाधिकारी के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों का पक्ष सुना।जिसके बाद रिपोर्ट तैयार जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जाएगी।
कुछ समय पूर्व विकासखण्ड बेतालघाट के बढेरी क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्थापित किए जाने को लेकर कवायद शुरु हो चुकी थी कि मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हो गई। हाईकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद सरकार तथा संबंधित विभागो से जवाब मांगा।
जिसके चलते सोमवार को जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्बयाल के निर्देशन पर कोश्या कुटौली तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने ग्रामीणों का पक्ष सुना।
वहीं मदन सिंह, विशन जंतवाल, कुंदन सिंह, दान सिंह, गोपाल सिंह, नीरज सिंह, नंदन सिंह, कांति देवी, नंदन मेहरा, हेमा देवी, देव सिंह, मोहनी देवी आदि ने क्रशर स्थापित होने पर कोई आपत्ति न होने की बात कही।
जबकि दीवान सिंह, भगवत सिंह, बचे सिंह, चंदन सिंह आदि ने आपत्ति जताई।
वहीं उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा कि मामले में ग्रामीणों का पक्ष सुन रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दी जाऐगी।