कुमाऊँ

बेतालघाट: शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग खस्ताहाल धरने पर बैठे समाजसेवी राहुल अरोडा

बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक में अधिकांश मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं मोटर मार्गो में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं,वही शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग की भी हालत खस्ताहाल बनी हुई है,जिस के पुनर्निर्माण को लेकर बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी राहुल अरोड़ा दर्जनों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

शुक्रवार को बेतालघाट ब्लॉक सभागार में राहुल अरोड़ा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे रहे।

राहुल अरोड़ा ने कहा कि बेतालघाट व गरमपानी को जोड़ने वाला शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग पर चलने वाले डंपरों की वजह से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त  हो चुका है। जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। कहा कि इस मोटर मार्ग से करीब दो दर्जन गांव जुड़े हुए हैं,और इन गांवों के ग्रामीणों की आजीविका कृषि पर आधारित है,लेकिन क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के चलते ग्रामीणों को अपने कृषि उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उक्त मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

स्थानीय निवासी सीमा तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। जिसके चलते लोगो को गरमपानी तक जाने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दीप रिखाडी स्थानीय निवासी

शहीद बलवंत सिंह के नाम पर बने गरमपानी व बेतालघाट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की हालत आए दिन खराब होती जा रही है। मार के पुनर्निर्माण को लेकर बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा द्वारा बीते दो वर्षों से शासन से पत्राचार किया जा चुका है,लेकिन उसके बावजूद भी शासन प्रशासन से ग्रामीणों का दुख देखा नहीं जाता है। उक्त मार्ग पर केवल भारी वाहन ही चल सकते हैं,क्योंकि सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं,जिसके चलते दुपहिया वाहन वह छोटे वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का डर लगा रहता है।

इस दौरान दीप रिखाडी,रमेश चंद्र तिवारी,हरीश बिष्ट,ममता देवी,जानकी लोहिया,बिमला देवी,राजेंद्र बिष्ट,पंकज गोस्वामी,गौरव पांडे लक्ष्मी नारायण,नवीन शेखर दानी,केवलानंद,जगदीश पंत,दीपक सिंह,कृपाल सिंग,शंकर दत्त,जीत सिंह बोहरा,महेंद्र आर्य,तारा भंडारी,देवेंद्र फर्त्याल,हरेंद्र सिंह मेहरा,इंद्र बोहरा,बालम बोहरा,महेंद्र पाल,हरीश उप्रेती,सीमा तिवारी,नवीन चंद्र,गणेश राम,राजकुमार,लक्ष्मण सिंह,भुवन सिंह दीपा देवी,तारा देवी,पदमा देवी,ललित मोहन आदि लोग मौजूद रहे।

बेतालघाट ब्लॉक सभागार में धरने पर बैठे लोग
To Top

You cannot copy content of this page