कुमाऊँ

बेतालघाट: गरजौली में मातृ सम्मेलन का आयोजन,विधायक सरिता ने दिए तीन लाख

बेतालघाट। राजकीय इंटर कॉलेज गरजौली में मातृ सम्मेलन दिवस व बाल सखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

राजकीय इंटर कालेज गरजौली में प्रतिभा दिवस के अंतर्गत मातृ दिवस सम्मेलन व बाल सखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य ने शिरकत की। प्रभारी प्रधानाचार्या द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इसी के साथ विधायक सरिता आर्य व मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र रोहित को दिनेश बिष्ट ने  पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया। 

इसी के साथ प्रभारी प्रधानाचार्या ने विद्यालय की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ विधायक ने  राइका गरजौली के लिए में दुरुस्तीकरण के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा की। जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन ने विधायक सरिता आर्य का आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम

इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, महामंत्री देवेंद्र बोहरा, कन्नू गोस्वामी, बीएमएम कमलेश जलाल, मीना बिष्ट, हीरा गिरी ग्राम प्रधान जोग्याडी,  भावना गरजौला ग्राम प्रधान गरजौली, प्रभारी प्रधानाचार्या प्रतिभा ग्वाल व सभी शिक्षक ग्रामीण उपस्थित रहे

To Top

You cannot copy content of this page