बेतालघाट विकासखंड के सिरोड़ी गांव में बैठक का आयोजन किया गया। वहीं बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने गांव के किसानों को विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग की सहायक विकास अधिकारी राजीव वर्मा तथा वीरेंद्र प्रसाद ने किसानों को मटर, पालक, धनिया, भिंडी, मूली, करेला, लौकी आदि बीजों का निशुल्क वितरण किया।
साथ ही गांव के किसानों को कीटनाशक दवा भी वितरित की गई। इस दौरान बैठक में किसानों को बेहतर पैदावार के गुर भी सिखाए गए।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने किया।साथ ही प्रधान नीमा बिष्ट ने किसानों से उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस दौरान बहादुर सिंह, नवीन चंद तिवारी, खड़क सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, दयाल राम, महेश चंद्र, कुंवर सिंह, कुंदन सिंह, मनोहर सिंह, तारा देवी, मीना देवी आदि मौजूद रहे।