बेतालघाट।नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में अक्टूबर माह में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसमे देश भर के सभी जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक थम के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत नैनीताल जिले के सभी विकास खंडों से 8000 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा।
वहीं स्वच्छ भारत2.0 कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में 70 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 500 kg सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य ने सभी को कार्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता के लाभ के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और लोगों को जागरूक करने का आह्वाहन किया। जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जनभागीदारी अति महत्वपूर्ण है। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में कूड़े की गाड़ी लगाई गई है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने आस पास साफ सफाई रखने और कूड़े को डस्टबिन में डालने को कहा।
वहीं कार्यक्रम में स्पोर्ट्स टीचर विवेक कुमार , बबिता बोहरा, सचिन नेगी ,सचिन बोहरा, धर्मेंद्र सिंह, नवीन भंडारी आदि का सहयोग रहा।