बेतालघाट: विकासखंड के ग्राम पंचायत घीरौली के ग्राम हरचनौली में ग्राम प्रधान हर्ष वर्धन आर्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैठक में पंप ऑपरेटर व नलकूप सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसके चलते काश्तकारों की विभिन्न समस्याओं के विषय में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तय हुआ कि महीने में 15 दिन हरचनौली व 15 दिन अन्य गांव में पानी चलाया जाएगा साथ ही सिंचाई का समय 8:00 से 5:00 बजे तक संचालित होगा। इसी के साथ एक रजिस्टर गांव में रखा जाएगा जिसमें सिंचाई कर रहे काश्तकारों का सिंचाई के उपरांत हस्ताक्षर किया जाएगा।
इसी के साथ हरचनौली में सिंचाई पंप में पंप के मेंटेनेंस के संबंध में मुख्य अधिशासी अभियंता नलकूप खंड रामनगर को ज्ञापन दिया गया। जिसके माध्यम से बताया गया कि सिंचाई पंपों में कई समस्याओं की शिकायत पंप ऑपरेटर द्वारा बताई जा रही है।
ज्ञापन के माध्यम से नलकूप खंड रामनगर के मुख्य अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया कि मोटर की बूस बार-बार खराब हो रही है, गेट वाल स्विच वॉल वॉटर लीकेज है टैंक लीकेज हो रहा है। जिसके चलते मशीनों को ठीक कराने और सिंचाई पंप मैनेजमेंट मांग की गई।
वहीं ग्राम प्रधान हर्षवर्धन आर्य ने कहा कि गांव में काफी समय से काश्तकार पंप की समस्या को लेकर परेशान थी जिसके चलते विभागीय अधिकारियों पंप ऑपरेटर और काश्तकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान काश्तकारों और अधिकारियों के मध्य तय हुआ कि आगे से सिंचाई संबंधी गांव में कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही सर्वसम्मति से काश्तकारों द्वारा लगान देने पर सहमति बनी।
इस दौरान बैठक में क्षेत्र पर्यवेक्षक संजय कुमार, पंप ऑपरेटर दयाल चंद्र, तरूण कोहली, पूर्व प्रधान बालकृष्ण, भगीरथ, अनोपसिंह, कृष्ण चन्द्र, फकीर सिंह,कृपाल सिंह, पानसिह, जगदीश चंद्र, इन्दर सिह आदि मौजूद रहे।