नैनीताल

बेतालघाट: ग्राम प्रधान घीरोली हर्षवर्धन ने नलकूप खंड अधिशासी अभियंता को भेजा ज्ञापन

नलकूप सिंचाई में काश्तकारों द्वारा लगान की वसूली के विरोध के संबंध में दी जानकारी।

बेतालघाट: ग्राम सभा घीरोली के ग्राम प्रधान हर्षवर्धन आर्य द्वारा नलकूप खंड रामनगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ग्राम सभा घिरौली के ग्राम हरचनौली में नलकूप सिंचाई में काश्तकारों द्वारा लगान की वसूली के विरोध के संबंध में जानकारी दी गई।

ग्राम प्रधान ने कहा कि विभाग द्वारा हरचनौली में पंपिंग सिंचाई करवाई जाती है जिसमें काश्तकारों को कर के रूप में फसली लगान देना पड़ता है किंतु पिछली फसल से काश्तकारों द्वारा इस बात को कहा जा रहा था कि उन्हें सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया गया किंतु लगान की वसूली की जा रही है।

काश्तकारों का कहना है कि यदि उन्हें पानी ही नहीं मिल रहा है तो वह लगान भी नहीं देंगे।

ग्राम प्रधान ने कहा कि जिस संबंध में विभाग में बात भी हुई थी किंतु वर्तमान में लगान वसूली के लिए भी काश्तकारों द्वारा लगान नहीं देने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि काश्तकारों का कहना है कि एक मीटिंग विभाग और काश्तकारों व पंप संचालक के मध्य हो जिसमें सभी समस्याओं का निदान हो तथा पंप मानकों के अनुरूप संचालित हो तत्पश्चात लगान देने को काश्तकार तैयार है।

वही ग्राम प्रधान ने बताया कि मामले देखते हुए 4 अगस्त को ग्राम हरचनौली में नलकूप खंड रामनगर के अधिकारियों और काश्तकारों के मध्य वार्तालाप निर्धारित की गई है जिसमें विभागीय अधिकारी उपस्थित होंगे और काश्तकारों की नलकूप सिंचाई के संबंध में समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page