कुमाऊँ

बेतालघाट: दो लाख 80 हजार का अर्थदण्ड और अवैध भण्डारण को किया सीज

बेतालघाट: खनन व राजस्व विभाग ने किया औचक निरीक्षण

बेतालघाट: खनन विभाग व राजस्व विभाग का बेतालघाट तहसील क्षेत्र में अवैध खनन भण्डारण को लेकर बुधवार को भी अभियान जारी रहा। औचक निरीक्षण के दौरान में बेतालघाट क्षेत्र में 2000 टन यानि दो लाख 80 हजार रूपये की अर्थदण्ड लगाकर मौके पर अवैध भण्डारण को सीज किया गया। यह भण्डारण नवीन चन्द्र निवासी ग्राम तल्लागाव तहसील बेतालघाट का है।

इसी के साथ शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पर ग्राम बढेरी नामक स्थान पर सात वाहनों को अवैध परिवहन करने पर एम. एम. डी. आर. एक्ट 1957 की धारा 23 (सी) अन्तर्गत सीज कर उनकी सुपुर्दगी भण्डारणकर्ता मैसर्स मौ. गिरजा स्टोन क्रेशर के प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह को दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

बता दें कि क्षेत्र में खनन विभाग व राजस्व विभाग द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गयी। इससे पूर्व भी राजस्व विभाग द्वारा अवैध खनन, भण्डारण को लेकर कई कार्यवाही की जा चुकी है। जिसके बाद से क्षेत्र में अवैध खनन व भण्डारण में लिप्त लोगों में दहशत बनी हुई है।

इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, अपर निरेशक (खनन) राजपाल लेघा, ऐश्वर्य शाह, सर्वेक्षण खनन विभाग, विजन नेत्री, राजस्व उपनिरीक्षक सहित खनन एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

To Top

You cannot copy content of this page