बेतालघाट। लोग अक्सर अपना जन्म दिन अपने परिजनों के साथ मनाते है लेकिन बेतालघाट क्षेत्र के समाजसेवी राहुल अरोरा बीते कई सालों से अपना जन्मदिन क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों के साथ मनाते है।तथा हर वर्ष हजारो ग्रामीणों को कंबल वितरित करते है।वही इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन पर दो हजार से अधिक कंबल वितरित किए साथ क्षेत्रवासियों को दो उपहार भी देने की घोषणा की।
राहुल ने अपने जन्मदिन पर बेतालघाट क्षेत्र में पैरामेडिकल कॉलेज का उद्धाटन किया साथ ही अस्पताल की भी घोषणा की है। राहुल ने कहा कि उनके जीवन का मिशन शिक्षा रोजागर व स्वास्थ्य है अस्पताल व पैरामेडिकल कॉलेज के स्थापना के बाद जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को हल्द्वानी से नैनीताल नहीं जाना पड़ेगा वही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे दो हाजर से अधिक ग्रामीणों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबलों ओं का वितरण भी किया गया। वही इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।जिसमे मशहूर लोक कलाकार फौजी ललित मोहन जोशी, रमेश बाबू गोस्वामी,किशन महिपाल सहित संध्या ने कुमाऊनी गढ़वाली गीतों पर लोगों को झूमने पट मजबूर कर दिया।