नैनीताल जनपद बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा खलाड़ के ग्रामीणों का सड़क मार्ग का सपना अब पूरा होने जा रहा है। 72 वर्षो से सड़क मार्ग से वंचित गाव के मोटर मार्ग निर्माण कार्य का रविवार को विधायक सरिता आर्य द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया।
बता दें कि आजादी के बाद से अब तक खलाड ग्राम सभा के ग्रामीण सड़क मार्ग से वंचित थे, सड़क मार्ग नही होने के चलते ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर घोड़े के माध्यम से रोजना बाजार आना जाना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ग्रामीणों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।
वही इस समस्या को ले कर सरकार द्वारा पिछले 13 वर्ष पूर्व सिमराड से पांगकटारा तक सड़क निर्माण का कार्य किया गया था लेकिन फिर भी खलाड ग्राम सभा को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा तथा 72 वर्षों से ये ग्राम सभा सड़क से वंचित रह गयी। जिसके बाद सरकार द्वारा अब संस्तुति मिलने पर पंगकटारा से खलाड तक सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है जिससे ग्रामीणों के बीच काफी खुशी का माहौल है।
इस दौरान ग्राम सभा की ग्राम प्रधान नीरू बधानी, प्रधानपति कैलाश बधानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश जोशी, छड़ा खैरना ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, ग्राम प्रधान चौरसा संजय बिष्ट, ग्राम प्रधान पंगकटारा त्रिलोक सिंह शाही, जे ई विजय बिष्ट, मोहित नेगी , मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, प्रताप सिंह बोहरा, मनोज पलड़िया आदि लोग मौजूद रहे ।