शिक्षा

बेतालघाट:धनियाकोट के कार्तिक ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

बेतालघाट। धनियाकोट निवासी कैलाश चंद जोशी व शांति जोशी के पुत्र कार्तिक जोशी भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट इंजीनियरिंग रेजीमेंट में शामिल हुए हैं। उनकी सफलता पर उनके स्वजनों में हर्ष की लहर है।कार्तिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एलकोन इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने आईपी यूनिवर्सिटी से बीटेक पूरा किया। 

कार्तिक ने बताया कि टेक्निकल एंट्री के तहत उनका चयन भारतीय सेना की इंजीनियरिंग रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। जनके पिता कैलाश चंद जोशी यूनीटेक कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर है। जबकि माता शांति जोशी ग्रहणी है। उनकी छोटी बहन दिल्ली से ही नर्सिंग में एमएससी कर रहे हैं। कार्तिक ने बताया कि उनके दादा भी सेना में सेवा दे चुके है। उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने देश सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page