कुमाऊँ

बेतालघाट: मल्लाकोट वनाग्नि पीड़ित दीवान सिंह की मदद को आगे आए समाजसेवी राहुल अरोड़ा

बेतालघाट। बीते मंगलवार शाम चार बजे बेतालघाट विकासखंड  के मल्लाकोट में जंगल की आग अचानक ग्राम सभा तक पहुंच गयी। देखते ही देखते आग ग्राम सभा निवासी 40 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र स्व दिलीप सिंह के घर तक पहुंच गई। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की भयावह लपटों के सामने ग्रामीणों की कोशिश नाकाम रही। 
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर बेतालघाट थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग की चपेट में आने से दीवान सिंह का पूरा मकान व घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान पैसे कपड़े सभी कुछ जल कर ख़ाक हो गया। जिसको लेकर आज बेतालघाट क्षेत्र के समाजसेवी राहुल अरोड़ा पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया है राहुल ने पीड़ित परिवार को 11 हजार की नगद धनराशि देकर मदद की है और कहा कि आगे भी वे परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।
बता दे कि समाजसेवी राहुल पूरे क्षेत्र में सामजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। उनके द्वारा अपने निजी खर्चे से बेतालघाट क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर
To Top

You cannot copy content of this page