बेतालघाट: शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर ओवरलोडिंग के मामले में थाना पुलिस बेतालघाट ने डंपर तथा पिकअप को सीज किया। साथ ही थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उप खनिज से भरे डंपर मानक से अधिक सामग्री ढो रहे हैं जिससे मोटर मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
ओवरलोडिंग कर रहे डंपरो से उड़ रही धूल से ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ओवरलोडिंग व मोटर मार्गों से उड़ रही धूल की शिकायतों पर और मामले को गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस बेतालघाट ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष सतीश शर्मा के अनुसार मामले को लेकर अभियान चलाया गया है एक डंपर तथा पिकअप को सीज कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।