नैनीताल

बेतालघाट:रतौड़ा में कोसी घाटी जन सेवा समिति द्वारा किया गया पौधरोपण

बेतालघाट: शुक्रवार को कोसी घाटी जन सेवा समिति द्वारा शिव मन्दिर प्रांगण रतौड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल ने प्रतिभाग किया।

वहीं समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर में पौंधारोपण किया त्पश्चात ग्रामीणों को फलदार वृक्ष के पौधे वितरित किये गये।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल ने कहा कि सबको अपने जीवन के उत्सवों के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार अवस्थापना सुविधाओं के लिए वृक्ष कटते भी हैं लेकिन एक वृक्ष के कटने की प्रतिपूर्ति में पौधारोपण भी करना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण अभियान को और भी सघन रूप से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

इसी के साथ थानाध्यक्ष ने सभी से कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनके संरक्षण का संकल्प लें।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हितेन्द्र मेहरा, उपाध्यक्ष दयाल सिंह दरमाल, संरक्षक दलीप बोहरा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page