दुर्घटना

बेतालघाट मल्लाकोट जंगल की आग पहुंची आबादी क्षेत्र तक,आग की चपेट में आया एक मकान

बेतालघाट : गर्मियों की शुरुआत के साथ साथ जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। और जंगलों की आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है।

जंगल की आग चपेट में धनियाकोट के मल्लाकोट गांव का एक घर आ गया। घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान आग की भीषण लपटों में जलकर खाक हो गया।

मंगलवार शाम चार बजे बेतालघाट विकासखंड के मल्लाकोट में जंगल की आग अचानक ग्राम सभा तक पहुंच गयी। देखते ही देखते आग ग्राम सभा निवासी 40 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र स्व दिलीप सिंह के घर तक पहुंच गई। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की भयावह लपटों के सामने ग्रामीणों की कोशिश नाकाम रही।

वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर बेतालघाट थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग की चपेट में आने से दीवान सिंह का पूरा मकान व घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान पैसे कपड़े सभी कुछ जल कर ख़ाक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि मल्लाकोट से घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस को अवगत कराया गया व मय फ़ोर्स के गांव मल्लाकोट पर जा कर थाना बेतालघाट पुलिस, भीमताल फायर सर्विस के जवानों, वन विभाग व फायर वॉचर तथा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से करीब 03 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया।

साथ ही उन्होंने बताया कि आग में दीवान सिंह का घर और गौशाला दोनों जल कर राख हो गए। साथ ही गांव में 15 घास के लूटे भी जल गए। उन्होंने कहा हादसे में को जन व पशु हानि का नुकसान नहीं हुआ हैं।

To Top

You cannot copy content of this page