धर्म-संस्कृति

बेतालघाट: श्री कृष्ण डोले के नगर भ्रमण के साथ तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन

बेतालघाट: बेतालघाट में तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेले का कृष्ण डोले के नगर भ्रमण के साथ समापन किया गया। आस पास 50 से अधिक गांवों के लोग डोले के दर्शन के लिए बेतालघाट पहुंचे।

रविवार को श्री कृष्ण के डोले साथ बेतालघाट में आयोजित तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेले का समापन कर दिया गया। वहीं दुर्गापुरी देवी मंदिर से दोपहर करीब 2 बजे ढोल नगाड़ों के साथ कृष्ण डोले को नगर भृमण के लिए डोला निकाला गया।

आयोजक संत श्री रविदास महाराज के निर्देशन में ग्रामीणों ने पूरे बेतालघाट बाजार क्षेत्र में डोले का भ्रमण कराया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हिया लाल की, जय कन्हिया लाल की हाथी घोड़ा पाल की भजनों व जयकारों से दिन भर क्षेत्र गूँजयमान रहा।

इसी के साथ आस पास के 50 से अधिक गाँवो के 2 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भगवान श्री कृष्ण के डोले के दर्शनों के लिए बाजार क्षेत्र पहुंचे। वहीं युवा डीजे बजाकर हरि भजनों में नाचते रहे। साथ ही कलाकारों द्वारा कृष्ण राधा नृत्य कर सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

नगर भ्रमण के बाद देर शाम कोसी नदी के तट पर डोले का विसर्जन किया गया। छोटे बच्चे कृष्ण राधा की वेश में नगर में घूमते रहे। वहीं लोगों ने घरों से पुष्प वर्षा कर डोले का स्वागत किया।
इस दौरान शेखर दानी, प्रताप बोहरा, तारा भंडारी, दीप रेखाडी, बालम बोहरा, रमेश तिवाड़ी , विनोद ढौडियाल आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page