स्वास्थ्य

चिकित्सा अधिकारियो के 14 दिवसीय प्रशिक्षण का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया शुभारंभ

नैनीताल। बुधवार को 15 फाइनेंस कमीशन के तहत चिकित्सा अधिकारियो को 14 दिवसीय प्रशिक्षण का राज्य अतिथि गृह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियो को सीपीएससीओ से सम्बंधित समस्त पोर्टल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञयो द्वारा दी जाएगी।आगे पढ़ें.

बेला तोलिया ने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपनी आभा आई डी अवश्य बनाये एवं सभी को प्रेरित भी करें, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रीमती वेला  तोलिया द्वारा अपील की गई कि जनपद के सभी पात्र जनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये लोगों को प्रेरित करते हुए कार्ड के लाभ के विषय मे अवशय अवगत करें।एसीऍमओ डॉ स्वेता भंडारी ने कहा कि आयुष्मान भवः जनस्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे राज्य के साथ-साथ जनपद नैनीताल में भी 17 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुका  है। इसके तहत जनपद नैनीताल  में प्रत्येक गुरूवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। जबकि प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। समस्त केन्द्रो मे गैर संचारी रोगों की जाँच अवश्य की जाये।प्रशिक्षक डॉ विपुल शंकर ने कहा कि इस प्रशिक्षण मे सी पी एच सी की समस्त बिन्दुओ पर चर्चा की जाएगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा जानकारी दी गई की हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर गैर संचारी रोगों की जांच, योगा-वेलनेस सत्र आयोजन, टेली कंसल्टेशन, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क जांच, आभा आई.डी. बनाना तथा आयुष्मान कार्ड का विरण किया जाता है जिसको पोर्टल पर अपलोड किया जाना हैं।कार्यक्रम का संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया।इस दौरान बी एस कराकोटी, दीपक कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, हेम जलाल, हरेंद्र खरायत, ललित ढोंडियाल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page