धर्म-संस्कृति

बेतालेश्वर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली पर्व

बेतालघाट । बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में यहां भद्रगढ़ी में होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और हर वर्ष होली महोत्सव को और भी बड़े धूमधाम से मनाने की बात कही ।

उल्लेखनीय है कि बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वधान में अनेकानेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं इसी के तहत आज आयोजित होली महोत्सव में प्रसिद्ध लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल समेत कई कलाकारों ने होली गीतों का समा बाधा।

क्षेत्र के लोगों ने होली गीतों का आनंद लिया और हर्षोल्लास के साथ होली मनाई, समारोह में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक एवं मातृशक्ति से लेकर संत महापुरुषों का सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

महोत्सव के अंत में विशाल भंडारे के साथ समिति के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा ने समापन की घोषणा की श्री राहुल अरोड़ा ने बताया कि अब 18 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें स्थानीय सभी लोग भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी एकरूपता का संदेश दिया जाएगा ।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष डॉ भावना अरोरा , सचिव डॉ दीप रिखाड़ी , सदस्य रमेश तिवारी , शंकर जोशी, विनोद पांडे , नवीन चंद्र , तारा भंडारी , आनंद सिंह रावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

To Top

You cannot copy content of this page