नैनीताल।पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व रविवार रात को गहलना मंगोली सीट से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी सुभाष कुमार पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 9 बजे सुभाष कुमार क्षेत्र में घूम रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद उनके समर्थकों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं घायल क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष कुमार का कहना है कि अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया है। बता दे कि सुभाष कुमार यूकेडी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और वे गहलना के पूर्व विधायक भी रहे है।






















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
