कुमाऊँ

बीडी पांडे पार्किंग का ठेका 50 लाख में रचना साह के नाम,डीएसए व मेट्रोपोल पार्किंग की 11 मार्च को खोली जाएगी निविदा

नैनीताल। सोमवार को पालिका में प्रशासक केएन गोस्वामी,ईओ राहुल आनंद, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रतनेश सक्सेना व गठित टीम के नेतृत्व में बीड़ी पांडे पार्किंग सहित नाला नम्बर 23,घोड़ा स्टैंड, व बारापत्थर मोड़ कुल चार पार्किंगों की निविदा खोली गई।जिसमे बिमल बिष्ट व रचना साह दो आवेदन आये थे। लेकिन बिमल बिष्ट के आवेदन को निरस्त कर दिया था ऐसे में एकमात्र रचना साह की फाइनेंसियल बिट खोली गई जिसमें रचना साह द्वारा 50 लाख 52 हजार एक सौ रुपये का टेंडर डाला गया था।दूसरा आवदेक नही होने के चलते अगले एक वर्ष तक पार्किंग का संचालन रचना साह को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान
To Top

You cannot copy content of this page