नैनीताल। बदलते मौसम के बाद नगर के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्प्ताल में एक बार फिर से मरीजो की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को भी नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे थे।
अस्प्ताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल भी हर रोज ओपीडी में लभगभ 100 मरीजो को जांच कर उनका उपचार कर रहे है।
डॉ दुग्ताल ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी के दौरान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से खांसी,जुखाम,बुखार,उल्टी दस्त आदि हल्की फुल्की बीमारी के लक्षण वाले 80 से ज्यादा मरीजो की जांच की। कहा कि लोगों को बारिश में भीगने से बचना चाहिए। खासकर उम्र दराज लोगो को ऐसे मौसम में दिक्कतें आ सकती है।