कुमाऊँ

बीडी पांडे,अंडा मार्किट व बारापत्थर कार पार्किंग का टेंडर 41 लाख 61 हजार के साथ हुआ जसपुर के नवीन अग्रवाल का,जू शटल सेवा का टेंडर रद्द


नैनीताल। शुक्रवार को जू शटल सेवा तथा अंडा मार्किट,बीडी पांडे व सूखाताल पार्किंग के टेंडर नगर पालिका कार्यालय में खोले गए। जू शटल सेवा के लिए एक ही टेंडर पड़ने के चलते टेंडर को रद्द कर दिया गया।जबकि पार्किंग के टेंडर के लिए ठाकुर इंटरप्राइजेज उमेश मिश्रा व नवीन अग्रवाल कुल तीन आवेदन आए थे, जिसमें से ठाकुर इंटरप्राइजेज का टेंडर रद्द कर दिया गया जबकि उमेश मिश्रा द्वारा 37 लाख 11 हजार 501 रुपए का टेंडर भरा था वही जसपुर के नवीन अग्रवाल द्वारा 41 लाख 61 हजार रुपए का टेंडर भरकर बीडी पांडे अंडा मार्केट व बारापत्थर की पार्किंग का टेंडर हासिल किया।

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि जू शटल सेवा टेंडर में एक ही आवेदन आया था,जिसके चलते टेंडर को निरस्त कर दिया गया वहीं जल्द ही फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा कि तीनों पार्किंगों का पिछली बार 26 लाख 50 हजार रुपये में टेंडर हुआ था,जबकि इस बार 41 लाख 61 हजार में हुआ है,जिससे करीब 15 लाख रुपए का ज्यादा मुनाफा नगर पालिका को हुआ है। वही जू शटल सेवा का पिछली बार 36 लाख रुपए में टेंडर हुआ था जबकि इस बार 45 लाख रुपए बेस प्राइस रखी गई है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page