ओखलकांडा। ब्लॉक के भीडापानी से नाई मोटर मार्ग में भी बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है जिनमे बरसात का पानी भर जाने से स्थिति काफी विकराल हो चुकी है जिसके चलते कई बार दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है।ऐसे में सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों को शासन प्रशासन के खिलाफ धरना देने पर मजबूर होना पड़ा।स्थानीय निवासी व पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल ने बताया कि पांच किमी लंबा भीडापानी से नाई मोटर मार्ग में बीते 10 वर्षो से डामरीकरण नही हुआ है।जिसके चलते मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है।जिसको लेकर ग्रामीण काफी लंबे समय से डामरीकरण की मांग कर रहे है,पर उनकी मांग पर कोई भी सुनवाई नही हो रही है।इस दौरान मदन नयाल, चन्दन नयाल ,नन्दन सिंह, गोपाल सिंह, बिरेंद्र सिंह,खीमेश, सुरेश सिंह, पुस्कर नयाल, पप्पू नयाल, किशन रैकुनी,भगत सिंह आदि मौजूद रहे।
भीडापानी से नाई पांच किमी मोटर मार्ग में गड्ढे या गड्डो में मोटर मार्ग:देखे वीडियो
By
Posted on